जया किशोरी ने प्रेमानंद महाराज के बारे में कही ये बात, बताया पहला वीडियो कौन सा देखा था!

4 Jan 2025

Credit: YouTube

प्रेमानंद महाराज के सत्संग सुनने के लिए लोग काफी दूर-दूर से उनके आश्रम राधाकेली कुंज आते हैं.

Credit: YouTube

हर संत, हर वक्ता उनकी बातों से काफी प्रभावित होते हैं. ऐसे में जया किशोरी ने भी प्रेमानंद महाराज के बारे में एक किस्सा सुनाया था.

Credit: YouTube

जया किशोरी से एक पॉडकास्ट में पूछा गया, 'प्रेमानंद महाराज जी जो हैं, इतनी जल्दी उनके बारे में क्यों चर्चाएं होने लगी हैं?' 

Credit: YouTube

जया किशोरी ने कहा, 'मैंने उनकी जो पहली वीडियो देखी थी तो वो प्लाज और लहसुन पर बात कर रहे थे.' 

Credit: YouTube

'मैं सात्विक खाना खाती हूं. मैं 99 पर्सेंट टाइम सात्विक भोजन से अलग नहीं होती.' 

Credit: YouTube

'पर मैंने हमेशा देखा कि लोग जिस तरीके से ओनियन-गार्लिक को ट्रीट करते हैं कि अरे, खाना पाप है. ऐसा है, वैसा है.' 

Credit: YouTube

'लेकिन प्रेमानंद महाराज ने इतने सिंपल तरीके से बताया था कि देखो भाई हमारा काम है, हम वैराग्य का जीवन जीते हैं, हम भक्ति का जीवन जीते हैं.' 

Credit: YouTube

'हमें एक तरीके की मानसिकता चाहिए. हमें हर वक्त शांत रहना है. हमें मेडिटेट करना है, हम तप करते हैं तो हमें जिस तरीके का भोजन खाना पड़ता है हमें वही खाना पड़ेगा.' 

Credit: YouTube

'तुम अगर ऐसी फील्ड में हो और तुमको ये चीजें चाहिए तो तुमको भी करना पड़ेगा. वरना बेटा कोई पाप नहीं है ये खाना.'

Credit: YouTube