17 Feb 2025
Credit: Instagram
जया किशोरी कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में पूछा गया, 'शादी से पहले लोग पत्री मिलाते हैं. आपके हिसाब से वो कितना जरूरी है?'
Credit: Instagram
जया किशोरी ने कहा, 'आई डोंट नो. मतलब मैं एस्ट्रोलॉजर नहीं हूं. तो मैंने पूरा पढ़ा भी नहीं इसके बारे में. लेकिन मैं एस्ट्रोलॉजी में विश्वास रखती हूं.'
Credit: Instagram
'मुझे भी यकीन है. जैसे उदाहरण के लिए आपने कई बार शादियों में देखा होगा कि अरेंज मैरिज में तो पत्रिकाएं दिखाते हैं और पत्रिका नहीं जच रही है तो वो शादी करते ही नहीं हैं.
Credit: Instagram
'लेकिन लव मैरिज में कहूंगी कि आप लोग बहुत ज्यादा इन्वेस्टेड हो या और अगर आपको लग रहा है पत्रिका थोड़ा नेगेटिव आंसर दे रही है तो उसके लिए भी रेडी रहना चाहिए.'
Credit: Instagram
'आप रिलेशनशिप में जाइए लेकिन उस चीज के लिए रेडी रहिए क्योंकि पत्रिका आपको 100% सच नहीं बोलती. एस्ट्रोलॉजर भी यही कहते हैं.'
Credit: Instagram
'मेरी भी पत्रिकाएं जब कोई देखता है कि आप अपनी कुंडली दिखाते हैं सब कुछ तो वो देख के आपको यही बोलते हैं कि देखिए हम कोई ये नहीं कह रहे यही होगा.'
Credit: Instagram
'आपकी लाइफ में पर आपकी कुंडली ये कहती है कि मान लीजिए आगे के कुछ महीने तकलीफ दायक हैं तो उसके लिए तैयार रहें, न कि सबकुछ छोड़कर घर पर बैठ जाएं.'
Credit: Instagram
'आप रिलेशनशिप में भी हो अब आप कह रहे हो कि नहीं मैं तो ये सब मानता ही नहीं अब जैसे ही आप शादी आपने की आपको देखने लगता है इशू होने लगते हैं.'
Credit: Instagram
'अब आप बोल रहे हो कि अरे ये नहीं था .मैंने तो सोचा नहीं था. यह नहीं था.वो नहीं था. लेकिन जो लोग समझेंगे वो खुद सोचेंगे कि हां कुंडली ने पहले ही प्रिडिक्ट किया था कि इश्यूज हो सकते हैं. इसलिए अफॉर्ड्स अधिक देने होंगे.'
Credit: Instagram
'मैं यही कहूंगी तुरंत नकारो मत. सॉल्यूशन की तरफ जाओ. उपाय होते हैं. अगर नहीं मानते हो तो दिखाओ ही मत. शक का बीज मत बोइए.'
Credit: Instagram