8 March 2025
जया किशोरी राजस्थान के गौड़ ब्राह्मण परिवार में जन्म लेने वाली वो कथावाचक हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.
Credit: Instagram
जया किशोरी का नाम देश के फेमस कथावाचकों में गिना जाता है. वह मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.
Credit: Instagram
जया किशोरी के वीडियोज काफी वायरल भी होते हैं इसलिए वह एक जाना पहचाना नाम हैं.
Credit: Instagram
कुछ समय पहले जया से एक पॉडकास्ट में पूछा गया, 'जब कथा होती है तो एक छोटे से लड्डू गोपाल आपके सामने रखे हुए होते है. उनका कब आपकी लाइफ में आगमन हुआ?'
Credit: Instagram
जवाब देते हुए जया ने कहा, 'हम उनको बैठने से पहले प्रार्थना कर रहे होते हैं कि हम बैठ रहे हैं. आप संभाल लीजिएगा.'
Credit: Instagram
'क्योंकि मुझे लगता है. मैं कथा नहीं करती, वो ही करवाते है. मुझे नहीं पता मैं कैसे बोल रही हूं. कई चीडें ऐसी मुंह से निकल जाती हैं जो आपको बाद में रियलाइज होता है कि ये कैसे निकली जो बड़ी अच्छी बात है. पर मैंने कैसे बोल दिया?'
Credit: Instagram
'इसलिए वहां एक अलग तेज होता है. एक अलग पावर फील होती है. कई बार ऐसी स्थितियों होती हैं, जब मेरी तबियत बहुत खराब है या मैं मेंटली बहुत वीक महसूस कर रही हूं. और कथा में बैठने से पहले तक मुझे लगता है कि मैं वहां नहीं जाना चाहती.'
Credit: Instagram
'लेकिन कब वो 3 घंटे निकल जाते हैं, पता ही नहीं चलता. तो कुछ पावर तो है, उस जगह पर.'
Credit: Instagram
इसलिए मैं हमेशा उनसे प्रार्थना करती हूं.
Credit: Instagram