हिंदू पंचांग के अनुसार, कल से जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है. इस माह में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
महीने की शुरुआत में ही शुक्र 7 जुलाई को कर्क राशि में गोचर करेंगे, इसके बाद 11 जुलाई को शु्क्र कर्क राशि में ही उदय होंगे. इसके बाद 12 जुलाई को मंगल वृषभ राशि में गोचर करेंगे.
वहीं, 16 जुलाई को सूर्य का कर्क राशि में गोचर होगा और 19 जुलाई को बुध का सिंह में गोचर होगा.
तो आइए जानते हैं कि जुलाई में होने जा रहे इन सभी ग्रहों के गोचर से किन राशियों को अगले 1 महीने लाभ होगा.
जुलाई का महीना कर्क राशि वालों के लिए ग्रहों के नजरिए से बेहद शुभ रहने वाला है. कारोबार में लाभ हो सकता है. दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
जुलाई का महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए लाभप्रद रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सभी सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारों का साथ प्राप्त होगा. जो लोग कारोबार से जुड़े हुए हैं, उनको फायदा प्राप्त होगा.
धनु राशि के लोगों को जुलाई में होने वाले ग्रह गोचर किस्मत बदलने वाले साबित हो सकते हैं. करियर में सफलता मिलने के साथ ही आपको विशेष रूप से आर्थिक लाभ होगा. इन योजनाओं से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
मीन राशि वालों के लिए जुलाई के राशि परिवर्तन सुख समृद्धि प्रदान करने वाले माने जा रहे हैं. सफलता आपके कदम चूमेगी और आपका व्यापार भी आगे बढ़ेगा. धन प्राप्ति के मामले में आपकी योजनाएं सफल होंगी.