जुलाई महीने में इन राशियों की चमकेगी किस्मत

1 July, 2022

जुलाई का महीना कई जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. इस माह कई जातकों की किस्मत चमकने वाली है. 

करियर-व्यापार में जिम्मेदारी बढ़ेगी. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. शुभ सूचनाओं से उत्साहित रहेंगे. सहजता बनाए रखें.

मेष

शानोशौकत से रहने पर जोर देने वाला माह है. भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखेंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. 

वृषभ 

सफलता दिलाने वाला माह है. साख सम्मान और प्रभाव बने रहेंगे. कार्य व्यापार में अप्रत्याशित लाभ बन सकते हैं. 

मिथुन 

इस महीने में जोखिमपूर्ण निर्णय लेने से बचें. रिश्ते निभाने के साथ उत्तरदायित्वों का वहन करेंगे. कार्य-व्यापार में बेहतर परिणाम बने रहेंगे. 

कर्क 

आर्थिक मोर्चों पर श्रेष्ठ और सफल बनाए रखने वाला माह है. पद प्रतिष्ठा और उन्नति की राह बनेगी. साहस और संपर्क से परिणाम बनेंगे. 

सिंह 

सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय परिणामों प्राप्त होंगे. प्रबंधन प्रशासन और करियर कारोबार में शुभता रहेगी. नीति नियम निरंतरता बनाए रखें. 

कन्या 

उच्च मनोबल बनाए रखने वाला माह है. भाग्य की प्रबलता से महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. अप्रत्याशित सफलता की संभावना रहेगी. 

तुला 

कार्य-व्यापार में सहजता बनाए रखेंगे. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. संगठन क्षमता बढ़ेगी. मित्रों का सहयोग रहेगा. 

वृश्चिक 

आर्थिक लेनदेन में सतर्कता बरतने का माह है. संबंधों से साख सम्मान में वृद्धि होगी. सात्विकता सामंजस्य और धैर्य पर जोर बनाए रखें. 

धनु

अनुशासन बढ़ाएंगे. आकस्मिकता बनी रहेगी. संबंधों का लाभ मिलेगा. प्रोफेशनल्स बेहतर करेंगे. आवश्यक कार्यों को सूची बनाकर पूरा करें. 

मकर 

मित्रों का साथ बना रहेगा. बुद्धिबल से सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ परिणाम पाएंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेने की कोशिश रहेगी. 

कुंभ 

शुभ सूचनाएं बनी रहेंगी. साहस पराक्रम से श्रेष्ठ कार्यों  को आगे बढ़ाने वाला माह है. लाभ पर फोकस बनाए रखेंगे. साख और प्रभाव में वृद्धि होगी. 

मीन 
धर्म की खबरें पढ़ें

यहां...