जून के महीने में कई राशियों में धन लाभ के योग बन रहे हैं. आर्थिक मोर्चे पर कुछ लोगों को संभलकर भी रहना होगा.
ये महीना मेष राशि वालों के लिए यह अच्छा रहेगा. धन प्राप्त करेंगे. व्यापार की दृष्टि से आर्थिक लाभ का संकेत है.
मेषये महीना आपके लिए फलदायी है. धन आगमन होगा लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे. बजट बनाकर चलें.
वृषभआमदनी में वृद्धि संभव है. कारोबार और व्यापार में बढ़ोतरी से धन लाभ होगा. बचत करने में कामयाब रहेंगे.
मिथुनआमदनी में वृद्धि का अच्छा संकेत है. अतिरिक्त आय का स्रोत भी मिल सकता है. व्यापार में निवेश से फायदा होगा.
कर्करुके हुए धन का आगमन होगा. निवेश करने में जल्दबाजी न दिखाएं. शेयर मार्केट में सोच समझकर पैसा डालें.
सिंहकारोबार और व्यापार में आर्थिक हानि के योग बन सकते हैं. नौकरी कर रहे जातकों को आर्थिक लाभ होगा.
कन्याआर्थिक दृष्टिकोण से जून का महीना आपके लिए अच्छा है. आमदनी में वृद्धि के योग हैं. पैतृक संपत्ति के मार्ग खुलेंगे.
तुलाअचानक धन मिलने की स्थिति बन रही है.फालतू चीजों पर समय और धन बर्बाद करने से बचें.
वृश्चिकमेहनत से अच्छी कमाई करेंगे. भाग्य का सहयोग और साथ मिलेगा. रुके हुए धन की प्राप्ति का योग है. खर्चों से परेशान रहेंगे.
धनुकिसी बाहरी व्यक्ति से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. बचत के साथ आपकी आमदनी में वृद्धि संभव होगी.
मकरकिसी बाहरी व्यक्ति से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. बचत के साथ आपकी आमदनी में वृद्धि संभव होगी.
कुंभआमदनी बढ़ने के साथ बचत करने में कामयाब होंगे. किसी निर्माण कार्य में पैसा खर्च कर सकते हैं. निवेश करने से भी फायदा होगा.
मीन