ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कल तुलसी से जुड़ी न करें ये गलतियां, हो सकती है धन दौलत की हानि

हर एक पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जाती है. लेकिन, ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा बहुत ही शुभ और फलदायी मानी जाती है.

इस बार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा 22 जून यानी कल मनाई जाएगी. इसको वट सावित्री पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. 

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन देवतागण पृथ्वी लोक पर भ्रमण के लिए आते हैं

वहीं, ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन माता तुलसी और मां लक्ष्मी की उपासना करना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन तुलसी से जुड़ी किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए. 

ज्योतिषियों की मानें तो पूर्णिमा के दिन तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए. कहते हैं कि तुलसी श्रीहरि की बेहद प्रिय मानी जाती है.

पूर्णिमा का दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के लिए खास माना जाता है इसलिए इस दिन तुलसी के आसपास किसी भी तरह की गंदगी रखें. 

पूर्णिमा के दिन इस बात का ख्याल रखें कि तुलसी का पूजन करते समय काले वस्त्र धारण न करें.

तुलसी को पवित्र पौधा माना जाता है इसलिए इस दिन पौधे के आसपास जूते चप्पल न रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.