इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 22 जून, शनिवार को रखा जाएगा. ज्येष्ठ पूर्णिमा को वट सावित्री पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.
दरअसल, ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भी वट सावित्री का व्रत रखा जाता है. इस दिन कई जगह वट वृक्ष की पूजा की जाती है.
इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन शुक्ल योग और ब्रह्म योग का संयोग बन रहा है. ज्योतिष में ये दोनों बहुत ही खास माने जाते हैं.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन दोनों योगों के बनने से कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
ज्येष्ठ पूर्णिमा से वृषभ वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. खुशखबरी मिल सकती है. मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ प्राप्त होगा. प्रोफेशनल लाइफ भी अच्छी होगी.
वृषभ वालों के जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा से सुख समृद्धि आएगी. नए लोगों का साथ मिलेगा. धन कमाने के नए अवसर मिलेंगे.
ज्येष्ठ पूर्णिमा कर्क वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. मां लक्ष्मी की कृपा से छात्रों के लिए ये समय बहुत ही सुखमय माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त करेंगे.
ज्येष्ठ पूर्णिमा धनु वालों के लिए भी लाभकारी मानी जा रही है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. नए अवसर प्राप्त होंगे. मेहनत लगन से कार्य करेंगे तो तरक्की मिलेगी.