ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, हनुमान भगवान राम से इसी दिन मिले थे.
इसलिए ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को हनुमान की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन हनुमान की पूजा से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
आज ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल है. ज्योतिषविदों का कहना है कि बड़ा मंगल के दिन 5 गलतियां करने से बचना चाहिए.
1. बड़े मंगल पर पैसा उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि बड़े मंगल के दिन उधार में दिया धन बड़ी मुश्किल से वापस आता है.
2. हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं, इसलिए पूजा करते समय महिलाओं को उनकी प्रतिमा का स्पर्श नहीं करना चाहिए.
3. बड़े मंगल पर उत्तर दिशा में दिशाशूल रहने से इस दिशा में यात्रा करना अशुभ होता है. इस दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करने से भी बचना चाहिए.
4. बड़े मंगल पर शुक्र और शनि ग्रह से संबंधित रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. किसी का अपमान या क्रोध करने से भी बचें.
घर के ईशान कोण में चौकी पर हनुमान की मूर्ति या तस्वीर बैठाएं. हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाएं. फिर लाल पुष्प, फल और मिठाई चढ़ाएं.