इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 03 जून यानी आज ही रखा जा रहा है. इस दिन स्नान और दान का खास महत्व है.
इस पूर्णिमा को वट सावित्री पूर्णिमा व्रत के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में जप और तप करना सबसे शुभ माना जाता है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए, इस दिन स्नान और दान करना सबसे महत्वपूर्ण है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना सबसे फलदायी माना जाता है.
आइए जानते हैं कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन कौन सी चीजें घर लानी चाहिए, जिससे आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन कछुआ घर ले आएं. घर लाने के बाद इसकी विधिवत पूजा करें और इस कछुए की प्रतिमा को घर की उत्तर दिशा में स्थापित करें.
घर की उत्तर दिशा में कछुए की स्थापना से आर्थिक तंगी दूर होगी. साथ ही सुख समृद्धि बढ़ेगी.
इस दिन चांदी की मछली घर ले आएं. चांदी की मछली घर लाने से सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही चांदी का सामान लाना बेहद शुभ माना जाता है.
हिंदू धर्म में हाथी को धन का प्रतीक माना जाता है. इसलिए पूर्णिमा के दिन हाथी की प्रतिमा घर लाना सबसे फलदायी माना जाता है.