इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा 22 जून दिन शनिवार यानी आज है. इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की अपने भक्तों पर विशेष कृपा रहती है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा की रात बहुत दिव्य होती है और इस चमत्कारी रात में कुछ विशेष उपाय करने से धनधान्य में वृद्धि होती है.
1. ज्येष्ठ पूर्णिमा के रात धन और ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी को लाल रंग के वस्त्र और सुहाग की सामग्री चढ़ाएं. फिर ये चीजें किसी जरूरतमंद को दान कर दें.
ये उपाय आपके सुख-सौभाग्य में वृद्धि लाएगा. घर में अन्न-धन के भंडार कभी खाली नहीं होंगे. घर में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी.
2. ज्येष्ठ पूर्णिमा की रात देवी लक्ष्मी के महामंत्र 'ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः' का कमलगट्टे की माला से जाप करें.
इस उपाय को करने से देवी लक्ष्मी अपने भक्तों को अष्टलक्ष्मी का वर प्रदान करती हैं. आपको यश, कीर्ति, सम्मान और विजय की प्राप्ति होगी.
3. ज्येष्ठ पूर्णिमा की रात अपने घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वस्तिक बनाएं. दरवाजे पर आम या अशोक के पत्तों से बनी बंदनवार या तोरण लगाएं.
फिर माता लक्ष्मी से घर पधारने की प्रार्थना करें. इससे घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है. उनके साथ परिवार में सुख-समृद्धि भी आती है.