शुभ नहीं है इन चींटियों का घर में दिखना, शुरू हो जाते हैं गरीबी के दिन 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में चींटियों का दिखना आपको कई तरह का संकेत देता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में काली चीटियां दिखना काफी शुभ होता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में काली चींटियों का आना धन आगमन का संकेत होता है. 

माना जाता है कि जिस घर में काली चींटिया रसोई घर में दिखें, वहां अन्न की कभी कमी नहीं आती है.

हालांकि, अगर घर में अचानक लाल चीटियां दिख जाएं तो यह आपको लिए अच्छा संकेत नहीं है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में लाल चीटियां नजर आने का अर्थ है कि आपके ऊपर आर्थिक विपत्ति आ सकती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आपको कहीं से कर्ज लेने की जरूरत पड़ जाए. 

मान्यता है कि इन चींटियों के जरिए शनि और आपके ईष्ट देव संकेत देते हैं तो कि संभलकर रहें. 

अगर घर में लाल चींटियों का जत्था नजर आ रहा है तो आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.