24 Oct 2024
By- Aajtak.in
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, घर के मंदिर में कुछ मूर्तियां कभी भूल से भी नहीं रखनी चाहिए.
अगर यह मूर्तियां पूजा घर में रहती है तो इसका नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भोलेनाथ के रौद्र अवतार कहे जाने वाले भगवान भैरवनाथ (काल भैरव) की प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए.
ज्योतिष और वास्तु जानकारों का कहना है कि काल भैरव का पूजन हमेशा घर के बाहर ही करना चाहिए.
जानकारों के अनुसार, अगर पूजा घर में काल भैरव की प्रतिमा स्थापित करते हैं तो इससे घर में वास्तु दोष हो सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव की प्रतिमा को भी कभी घर के पूजा घर में स्थापित नहीं करना चाहिए.
शनि महाराज को न्याय और कर्म फल का देवता कहा गया है. शनि देव का क्रोध किसी भी व्यक्ति का अनर्थ कर सकता है.
मान्यता है कि कभी पूजा घर में राहु और केतु की प्रतिमा को भूलकर भी स्थापित नहीं करना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु को छाया ग्रह के रूप हैं. यह ग्रह मनुष्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं.