आपने कुछ लोगों को कछुए वाली अंगूठी अंगुली में धारण किए देखा होगा. क्या आप इससे पहनने के फायदे जानते हैं?
मान्यताएं है कि कछुए की अंगूठी धन को आकर्षित करती है. कहते हैं कि इसे पहनने वाले के पास कभी पैसों की कमी नहीं होती है.
ऐसा कहते हैं कि जो व्यक्ति कछुए की अंगूठी पहनता है, उसके ऊपर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
यह बिल्कुल चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के लाफिंग बुद्धा या तीन टांगों वाले मेंढक की तरह ही काम करता है.
लेकिन इसे धारण करने के कुछ विशेष नियम होते हैं. इससे पहनने वाले को कभी चार गलतियां नहीं करनी चाहिए.
1. हमेशा चांदी से बनी कछुए की अंगूठी ही पहननी चाहिए. यूं ही किसी भी धातु से बनी अंगूठी धारण करने से बचें.
2. अंगूठी को पहले दूध और फिर गंगाजल से शुद्ध करें. फिर लक्ष्मी के श्री चरणों में रखकर श्रीसूक्त का पाठ करें. तब इसे धारण करें.
3. अंगूठी पहनते वक्त सबसे पहले ध्यान दीजिए कि कछुए का मुंह आपकी ओर होना चाहिए. इससे धन आपकी ओर आकर्षित होगा.
4. अंगूठी को सीधे हाथ की बीच वाली उंगली यानी मध्यमा उंगली या फिर साथ वाली तर्जनी उंगली में ही पहनें.