कजरी तीज का पर्व है आज, इस दिन भूलकर न करें ये 5 गलतियां

कजरी तीज का पर्व है आज, इस दिन भूलकर न करें ये 5 गलतियां

इस बार कजरी तीज का व्रत 2 सितंबर यानी कल रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार, कजरी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. 

कजरी तीज को कज्जली तीज या सातुड़ी तीज भी कहा जाता है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की उपासना की जाती है. साथ ही माता नीमड़ी की उपासना की जाती है. 

कजरी तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए, संतान की खुशहाली और परिवार के लिए व्रत रखती हैं. 

कजरी तीज का त्योहार उत्तर भारतीय राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से मनाया जाता है. 

आइए जानते हैं कि कजरी तीज के दिन किन गलतियों से सावधान रहना है. 

कजरी तीज के दिन महिलाएं सफेद और काले रंग के वस्त्र धारण न करें. 

महिलाओं को यह व्रत निर्जला करना चाहिए इसलिए इस दिन अन्न-जल ग्रहण न करें. 

इस दिन महिलाओं को अपने पति से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें कोई अपशब्द कहने चाहिए.

तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को हाथों में चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए. खाली हाथ रखना बेहद अशुभ माना जाता है. 

इस दिन लहसुन, प्याज, मांस और मदिरा जैसे तामसिक भोजन का सेवन न करें. इस दिन सात्विक आहार का ही सेवन करें.