20 Aug 2024
Aaj Tak
हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल कजरी तीज का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा.
इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और संतान की खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विधान है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि कजरी तीज के दिन घर में कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. इन गलतियों के परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं.
1. कजरी तीज का उपवास निर्जला रखना चाहिए. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को अन्न या जल ग्रहण नहीं करना चाहिए.
2. कजरी तीज के दिन लहसुन, प्याज, मांस और मदिरा जैसे तामसिक भोजन का सेवन न करें. फिर चाहे ही आपने व्रत रखा हो या न रखा हो.
3. कजरी तीज के दिन महिलाओं सफेद और काले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. इस दिन लाल या हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है.
4. कजरी तीज के दिन पति-पत्नी को आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए. इस दिन घर में सुख-शांति बनाए रखने का प्रयास करें.
5. कजरी तीज के दिन किसी को अपशब्द न कहें. किसी का अपमान न करें. घर के दरवाजे पर आए जरूरतमंदों या गरीबों का खाली हाथ न जाने दें.