आपने कई घरों या दुकानों में कामधेनु गाय को देखा होगा, जिसके शरीर पर कई देवी-देवताओं का चित्रण किया गया है.
इसे कामधेनु गाय कहते हैं, जो कि समुद्र मंथन के दौरान निकले 14 बहुमूल्य रत्नों में एक है. कहते हैं कि इस गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या दुकान में कामधेनु गाय रखने से बड़ा लाभ मिलता है. आइए जानते हैं कि इसे रखने के फायदे और नियम क्या हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या दुकान के ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा में कामधेनु गाय रखना सर्वोत्तम होता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.
आप अपने घर में चांदी, पीतल या ताम्बे की धातु से बनी कामधेनु गाय की मूर्ति रख सकते हैं. शुभता के लिए ये सभी धातु शुद्ध व पवित्र माने जाते हैं.
1. आय में वृद्धि के लिए आप अपने घर की तिजोरी या दुकान के गल्ले के पास कामधेनु गाय की मूर्ति रख सकते हैं. बहुत जल्द आपको इसका असर दिख जाएगा.
2. अगर आप खर्चों से परेशान हैं तो घर, दुकान या ऑफिस के दक्षिण-पश्चिम कोने में कामधेनु की मूर्ति रखें. इसकी नियमित पूजा से आपके खर्चे हमेशा नियंत्रित रहेंगे.
3. कामधेनु गाय को घर के मुख्य दरवाजे पर भी रख सकते हैं. इस द्वार से घर में सुख-समद्धि आएगी और घर के सदस्य दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे.