सावन की पहली एकादशी पर भूलकर न करें ये गलतियां, भगवान विष्णु हो जाएंगे रुष्ट

29 july 2024

Credit: Aajtak.in

श्रावण मास कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है. इस बार कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई को रखा जाएगा. 

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. दरअसल, श्रावण मास में श्री हरि की पूजा अत्यंत फलदायी होती है.

इसका पालन करने से व्यक्ति के पापों का नाश हो जाता है, साथ ही व्यक्ति का अहित नहीं होता है. साथ ही सावन मास के कारण इस दिन भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होगी. 

ज्योतिष शास्त्र में इस बात का जिक्र है कि इस दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.

कामिका एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें. साथ ही इस दिन प्याज लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से श्रीहरि नाराज हो जाते हैं.

कामिका एकादशी के दिन किसी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल न करें और न किसी का अपमान करें.

कामिका एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और शाम के समय भी नहीं सोना चाहिए.

कामिका एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित होता है तो इस दिन चावल न बनाएं. साथ ही पूरा दिन श्रीहरि और भोलेनाथ की आराधना में ही निकाल दें.

इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनकर श्रीहरि और भगवान शिव की पूजा न करें. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता आती है.