सावन की पहली एकादशी पर करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी आपको बना देंगी धनवान

28 july 2024

Credit: Aajtak.in

इस बार सावन की पहली एकादशी 31 जुलाई को मनाई जाएगी. सावन की पहली एकादशी यानी कामिका एकादशी.

हिंदू पंचांग के अनुसार, कामिका एकादशी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का मनाई जाती है. 

कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. क्योंकि यह एकादशी सावन के महीने में पड़ती है इसलिए इस एकादशी की महिमा ज्यादा बढ़ जाती है.

ज्योतिषियों की मानें तो, कामिका एकादशी के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करने चाहिए. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को पीले रंग की चीजें जैसे पुष्प, माला, वस्त्र अर्पित करें. इससे जीवन में आर्थिक समृद्धि आती है.

इसके अलावा एकादशी के दिन श्रीहरि को केसर का तिलक लगाएं और 11 बार '' ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: '' मंत्र का जाप करें. इस एक उपाय को करने से हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी. 

साथ ही एकादशी के दिन तुलसी का पौधा खरीदकर लाएं और उसे घर के ईशान कोण में रखें. मां लक्ष्मी सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त कर देंगी.

वहीं, एकादशी की शाम व्यापार की उन्नति के लिए घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें. व्यापार में दोगुनी तरक्की आएगी.