30 july 2024
Credit: Aajtak.in
सावन की पहली एकादशी 31 जुलाई, बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. इस एकादशी का नाम कामिका एकादशी है.
यह एकादशी श्रावण मास में पड़ रही है इसलिए इस दिन श्रीहरि के साथ भगवान शिव की भी उपासना की जाएगी.
ज्योतिषियों की मानें तो, सावन की पहली एकादशी बहुत ही शुभ मानी जा रही है. दरअसल, कामिका एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, ध्रुव योग और शिववास योग का निर्माण होने जा रहा है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल की पहली एकादशी यानी कामिका एकादशी कुछ राशियों के लिए शुभ मानी जा रही है.
सावन की पहली एकादशी वृषभ वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. आर्थिक रूप से वृषभ वालों का समय अच्छा रहेगा.
सावन की पहली एकादशी से सिंह वालों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. साथ ही सिंह वालों के लिए ये एकादशी बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी.
सावन की पहली एकादशी से मकर वालों को व्यापार करियर में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. आय में बढ़ोतरी पाएंगे. श्रीहरि की कृपा से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.
मीन वालों को श्रीहरि की कृपा से सैलरी में इंक्रीमेंट मिलेगा. धन का लाभ होगा. व्यापारियों के लिए कामिका एकादशी अच्छी मानी जा रही है. हर कार्य में तरक्की के योग बन रहे हैं.