चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि गुरुवार, 30 मार्च को है. इस दिन कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाएगा.
ज्यातिषविदों का कहना है कि कन्या पूजन के समय राशिनुसार कुछ विशेष चीजों का भोग लगाने से बड़ा लाभ मिलता है.
मेष- मेष राशि वाले कन्याओं को गुड़ या किसी मीठी चीज का भोग लगा सकते हैं. आप उन्हें स्टेशनरी से जुड़ा सामान भी भेंट कर सकते हैं.
वृषभ- वृभष राशि के लोग कन्याओं के खाने में घी अवश्य डालें. उपहार में आप कोई खिलौना उन्हें दे सकते हैं.
मिथुन- मिथुन राशि वाले कन्याओं को भोजन के साथ कोई भी एक फल दे सकते हैं. आपको इन्हें लाल रंग की कोई वस्तु भेंट करनी चाहिए.
कर्क- कर्क राशि के जातक कन्याओं की थाली में दूध से बनी कोई चीज जरूर परोसें. आप इन्हें खीर या कोई मिठाई भी दे सकते हैं.
सिंह- सिंह राशि वाले लोग कन्याओं को भोजन के साथ पीले रंग का कोई फल दे सकते हैं. आप इन्हें पुस्तकें भी उपहार में दे सकते हैं.
कन्या- कन्या राशि के लोग कन्याओं को मीठी चीज अवश्य खिलाएं. देवी के रूप में आई इन कन्याओं को धन का दान कर सकते हैं.
तुला- तुला राशि वाले लोग भोजन में कन्याओं को मखाने वाली खीर जरूर खिलाएं. ऐसा करने से आपके घर की संपन्नता कभी कम नहीं होगी.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग कन्याओं को सूखे मेवे से बना प्रसाद खिला सकते हैं. आप उन्हें वस्त्र दान कर सकते हैं.
धनु- धनु राशि के लोग इन कन्याओं को भोज में दूध-जलेबी खिला सकते हैं. आप शिक्षा से जुड़ी कोई सामग्री भी भेंट कर सकते हैं.
मकर- आपको पुए का प्रसाद कन्याओं को खिलाना चाहिए. दान में आप कोई वस्त्र दे सकते हैं. इससे घर में आर्थिक परेशानी नहीं आएगी.
कुंभ- कुंभ राशि वाले घर आई कन्याओं को सफेद मिठाई का भोज करा सकते हैं. कुंभ राशि वाले कन्याओं को खिलौने दान में दे सकते हैं.
मीन- मीन राशि के लोग हलवे और चने का प्रसाद इन कन्याओं को खिला सकते हैं. आप कन्याओं को हल्के रंग की चूड़िया दान कर सकते हैं.