12th Novemeber 2021 By: Meenakshi Tyagi

कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये काम, होगा धन लाभ 

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहते हैं. इस साल 19 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी. 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन गंगा स्नान, दीपदान, यज्ञ और ईश्वर की उपासना का विशेष महत्व माना जाता है. 

इस दिन किए जाने वाले दान-पुण्य समेत कई धार्मिक कार्य विशेष फलदायी होते हैं. 

ज्योतिष के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन लाभ के योग बनते हैं. 

माना जाता है कि पवित्र नदी में दीपों को प्रवाहित करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. 

इस दिन दीप दान करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

इस दिन गंगा में स्नान करके सूर्य को अर्घ्‍य देने से जीवन के संकट दूर होते हैं और धन लाभ के योग बनते हैं. 

इस दिन चन्द्रमा के उदय होने के बाद खीर में मिश्री व गंगाजल मिलाकर मां लक्ष्मी को भोग लगाने से उनकी प्राप्त होती है. 

इस दिन द्वार को फूलों से सजाएं और दोनों ओर दीपक जलाकर रंगोली बनाएं. इससे धन लाभ के योग बनते हैं. 

माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मीठे जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...