कार्तिक पूर्णिमा पर बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन

कार्तिक का महीना विशेष रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का माना जाता है. 

वहीं, कार्तिक मास की पूर्णिमा भी बेहद खास मानी जाती है क्योंकि इस दिन गंगा स्नान के साथ दीप दान कार्य भी किया जाता है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. 

इस बार कार्तिक पूर्णिमा का व्रत 27 नवंबर को रखा जा रहा है. साथ ही इस दिन गंगा स्नान भी किया जाता है. 

कार्तिक मास की पूर्णिमा बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग बनने जा रहे हैं. 

तो आइए जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा पर बनने जा रहे दुर्लभ संयोग से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे. 

वृषभ वालों के लिए कार्तिक की पूर्णिमा बेहद खास मानी जा रही है. मां लक्ष्मी की कृपा से वृषभ वालों को धन लाभ हो सकता है. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. आय में भी वृद्धि हो सकती है. 

वृषभ

मिथुन वालों के लिए कार्तिक मास की पूर्णिमा लाभकारी रहने वाली है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. श्रीहरि की कृपा से सेहत अच्छी रह सकती है. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. 

मिथुन

कन्या वालों के लिए कार्तिक मास की पूर्णिमा शुभ रहेगी. दरअसल, कन्या वालों को मां लक्ष्मी की कृपा से अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. बिजनेस में मुनाफा हो सकता है.

कन्या