इस बार कार्तिक मास की पूर्णिमा 27 नवंबर, सोमवार की है. इस दिन गंगा स्नान और दान का महत्व माना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है.
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है. साथ ही इस दिन चंद्र देव की भी उपासना करनी चाहिए.
ज्योतिषियों के मुताबिक, कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक खास उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर से आर्थिक तंगी समाप्त होती है.
सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. साथ ही कार्तिक पूर्णिमा पर उनकी उपासना करना बेहद शुभ माना जाता है.
श्रीसूक्तम को लक्ष्मी सूक्तम भी कहा जाता है. इस पाठ को करने से जीवन में धनधान्य की प्राप्ति होती है और आर्थिक तंगी का समापन होता है.
श्रीसूक्तम में 15 ऋचाएं हैं और माहात्म्य के साथ लगभग 16 ऋचाएं हैं. इस पाठ का जिक्र ऋगवेद में हुआ है.
दरअसल, ऋगवेद में बताया गया है कि जो व्यक्ति इस पाठ का निरंतर पूजन करता है, उसके जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
मां लक्ष्मी का एक स्थापित करें और फिर उनके सामने घी का दीपक जरूर जलाएं. इसके बाद ही श्री सूक्तम का पाठ करें.