इस बार कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर, सोमवार यानी आज की है. इस दिन गंगा स्नान और दीप दान का महत्व बताया गया है.
कार्तिक पूर्णिमा बेहद खास मानी जाती है क्योंकि इसी दिन देव दीपावली का त्योहार भी मनाया जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार की कार्तिक पूर्णिमा बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कई खास संयोग बनने जा रहे हैं.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, कृत्तिका नक्षत्र और द्विपुष्कर योग का संयोग बनने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर बनने जा रहा खास संयोग किनके लिए शुभ है.
कार्तिक पूर्णिमा से मेष राशि वालों का अच्छा समय शुरू होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से धन की प्राप्ति हो सकती है. व्यापार में लाभ हो सकता है.
कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली का संयोग मिथुन वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है. आर्थिक लाभ होगा. पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
कार्तिक पूर्णिमा सिंह वालों के लिए शुभ रहने वाली है. आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. बिजनेस ऊंचाइयां प्राप्त करेगा. कार्यों में उपलब्धियां हासिल करेंगे. छात्रों के लिए यह समय अच्छा माना जा रहा है.
कुंभ वालों को धन और संपत्ति का लाभ होगा. वैवाहिक जीवन भी अच्छा व्यतीत होगा. श्रीहरि की कृपा से जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. करियर में सफलता के योग बन रहे हैं.