आज कार्तिक पूर्णिमा है. भगवान विष्णु को समर्पित कार्तिक पूर्णिमा का सनातन धर्म में विशेष महत्व बताया गया है.
ऐसी मान्यताएं हैं कि इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. इसलिए इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत ही शुभ होता है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है. इसलिए कार्तिक पूर्णिमा की रात कुछ विशेष उपाय बहुत ही लाभकारी माने जाते हैं.
1. कार्तिक माह में तुलसी पूजन का भी विधान बताया गया है. कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा की रात तुलसी माता का विशेष पूजन करना चाहिए.
तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं. उसकी परिक्रमा करें और जीवन को सुखों से भरने की प्रार्थना करें. लक्ष्मी स्वरूप तुलसी आपकी मनोकामना जरूर पूरी करेगी.
2. कार्तिक पूर्णिमा की रात में चंद्रमा को दूध, जल, शक्कर और सफेद फूल से अर्घ्य दें. इससे आपके परिवार में सुख-समृद्धि आएगी.
3. कार्तिक पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें. उन्हें चावल की खीर का भोग लगाएं और पीली कौड़ियां अर्पित करें.
इसके बाद इन कौड़ियों को किसी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन के स्थान पर संभालकर रख दें. आपके धन में स्वत: वृद्धि होने लगेगी.