कार्तिक पूर्णिमा पर 30 साल बाद बनेगा गजकेसरी योग, नए साल 2025 तक होगा लाभ

14 nov 2024

aajtak.in

कार्तिक मास की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है. इस पूर्णिमा का शैव और वैष्णव, दोनों ही संप्रदायों में बराबर महत्व है. 

मान्यता है कि इस दिन महादेव ने त्रिपुरासुर का वध किया था और श्रीहरि ने मत्स्य अवतार लिया था.

इसी दिन गुरुनानक देव का जन्म हुआ था इसलिए दिन ही गुरु पर्व मनाते हैं. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर यानी कल मनाई जाएगी. 

यह दुर्लभ संयोग कार्तिक पूर्णिमा पर 30 साल बाद बनने जा रहा है जिससे कुछ राशियों के भाग्य खुलेंगे.

मेष वालों के लिए कार्तिक की पूर्णिमा बेहद खास मानी जा रही है. मां लक्ष्मी की कृपा से मेष वालों को धन लाभ हो सकता है. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. आय में भी वृद्धि हो सकती है. 

मेष

सिंह वालों के लिए कार्तिक मास की पूर्णिमा लाभकारी रहने वाली है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. श्रीहरि की कृपा से सेहत अच्छी रह सकती है. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. 

सिंह

कन्या वालों के लिए कार्तिक मास की पूर्णिमा शुभ रहेगी. दरअसल, कन्या वालों को मां लक्ष्मी की कृपा से अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. बिजनेस में मुनाफा हो सकता है.

कन्या

कार्तिक पूर्णिमा तुला वालों के लिए शुभ रहने वाली है. आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. बिजनेस ऊंचाइयां प्राप्त करेगा. कार्यों में उपलब्धियां हासिल करेंगे. छात्रों के लिए यह समय अच्छा माना जा रहा है.

तुला

कुंभ वालों को धन और संपत्ति का लाभ होगा. वैवाहिक जीवन भी अच्छा व्यतीत होगा. श्रीहरि की कृपा से जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. करियर में सफलता के योग बन रहे हैं. 

कुंभ