14 Nov 2024
AajTak.In
इस साल कार्तिक पूर्णिमा का व्रत 15 नवंबर को रखा जाएगा. कार्तिक पूर्णिमा की दिव्य रात भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा होती है.
कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा की दिव्य रात कुछ चमत्कारी उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और निर्धन को भी धनवान बना देती हैं.
Getty Images
1. पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी का पीपल के वृक्ष पर निवास रहता है. इस दिन मीठे जल में दूध मिलाएं और उसे पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं.
Getty Images
ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. धनधान्य में वृद्धि होती है. घर में धन की आवक बढ़ती है और कर्जों का भार कम होता है.
2. चंद्रोदय के समय शिवलिंग पर कच्चा दूध, शहद व गंगाजल मिलाकर चढ़ाएं. ये छोटा सा उपाय जीवन में चल रही बड़ी समस्याओं को हल कर सकता है.
3. कार्तिक पूर्णिमा पर घर के मुख्यद्वार पर आम के पत्तों का तोरण बांधें और रंगोली बनाएं. गंगाजल, दूध और मिश्री से खीर बनाकर मां लक्ष्मी को भोग लगाएं.
करियर-कारोबार में उन्नति होगी. लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी. जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, उनमें सफलता की प्रबल संभावना रहेगी.
Getty Images
कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय का समय शाम 6 बजकर 51 मिनट पर बताया गया है. ज्योतिषिवद चंद्रोदय के बाद ही ये उपाय करने की सलाह देते हैं.