13 Nov 2024
AajTak.in
Getty Images
कार्तिक मास का समापन होने में अब सिर्फ दो दिन बाकी रह गए हैं. 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही कार्तिक माह समाप्त हो जाएगा.
शास्त्रों में कार्तिक मास को बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण बताया गया है. कहते हैं कि इस दिव्य महीने में कुछ विशेष कार्य बहुत लाभ देते हैं.
1. कार्तिक मास के किसी भी दिन देर तक न सोते रहें. सवेरे सूर्योदय से पहले जागें और सबसे पहले अपने भगवान या ईष्टदेव को प्रणाम करें.
2. कार्तिक मास में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना बहुत उत्तम होता है. ऐसा करने वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
Getty Images
3. कार्तिक मास में पूर्ण ब्रह्मचर्या का पालन करने से भी उत्तम परिणाम मिलते हैं. तन-मन में सात्विकता बनाए रखें और ईश्वर का नामजप करते रहें.
Getty Images
1. कार्तिक माह की पूर्णिमा तक लहसुन-प्याज जैसी तामसिक चीजों का प्रयोग न करें. मांस या शराब जैसी चीजों को भी हाथ न लगाएं.
2. कार्तिक पूर्णिमा पर क्रोध, अहंकार या अपशब्दों को त्यागने का संकल्प लें. सुबह-शाम बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें.
Getty Images
3. कार्तिक मास खत्म होने में सिर्फ 2 दिन बाकी हैं. ऐसे में घर के द्वार पर आए किसी भी इंसान को खाली हाथ न भेजें. दान-दक्षिणा जरूर दें.