18th Novemeber 2021 By: Meenakshi Tyagi

कार्तिक पूर्णिमा पर घर लाएं ये चीजें, बरसेगा पैसा!

हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी. 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीये जलाना और दीपदान करना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन मिट्टी की चीजें घर लाने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

आइए जानते हैं कि इस दिन मिट्टी से बनी किन चीजों को घर लाने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है. 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मिट्टी का घड़ा खरीदकर घर ला सकते हैं. ऐसा करने से आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है.

इस दिन मिट्टी से बने खिलौने घर लाने से धन लाभ के योग बनते हैं. 

इस दिन किसी भी भगवान की मिट्टी से बनी मूर्ति घर में रखने से धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं. 

इस दिन मिट्टी के दीये जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है. 

ज्योतिष के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन मिट्टी से बने कुल्हड़ में किसी भी चीज का सेवन करने से मंगल ग्रह का दोष दूर होता है. 

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मिट्टी की सुराही खरीदकर उसमें पानी भरकर ईशान कोण दिशा में स्थापित करने से धन लाभ हो सकता है. 

इस दिन मिट्‍टी का हाथी खरीदकर घर में रखना बहुत ही शुभ होता है. इससे धन लाभ के योग बनते हैं.

घर के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में मिट्टी से बने खिलौने आदि सजाने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...