करवा चौथ पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, महिलाएं न खरीदें ये 3 चीजें

31 oct 2023

इस बार करवा चौथ 1 नवंबर, बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. 

साथ ही इस दिन कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत परिवार की सुख समृद्धि के लिए रखा जाता है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. 

सुहागिन महिलाओं को आपने बिछिया पहने देखा होगा. कहते हैं कि इस दिन चांदी की बिछिया लाना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि बिछिया पहनने से सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है. 

बिछिया

कांच की चूड़ियां सुहाग की निशानी होती है. माना जाता है कि करवा चौथ वाले दिन कांच की चूड़ियां लाना बेहद शुभ माना जाता है. हरी और लाल रंग की चूड़ियां ज्यादा शुभ मानी जाती है. 

कांच की चूड़ियां

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, रजनीगंधा का पौधा बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि रजनीगंधा का पौधा लगाने से घर में खुशहाली आती है. 

रजनीगंधा

घर में मोरपंख रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. जीवन में खुशियां चाहिए तो सुहागिन महिलाएं मोरपंख जरूर खरीदें. 

मोरपंख

करवा चौथ के दिन महिलाएं काले और सफेद रंग के वस्त्र, चाकू, कैंची जैसी धारदार चीजें न खरीदें. 

करवा चौथ पर न खरीदें ये चीजें