करवा चौथ पर 100 साल बाद बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

29 oct 2023

सनातन धर्म में करवा चौथ  महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा. 

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. साथ ही इस दिन कन्याएं भी अच्छे वर के लिए व्रत रखती हैं. 

इस बार का करवा चौथ बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि करवा चौथ पर 100 साल बाद संयोग बनने जा रहा है. 

दरअसल, करवा चौथ पर बुधादित्य योग, आदित्य योग, शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है. 

इन शुभ योगों के कारण कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है. तो आइए उन राशियों के बारे में जानते हैं. 

करवा चौथ मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. अचानक से धन लाभ हो सकता है. सुख समृद्धि प्राप्त होगी. सभी योजनाएं प्रबल होंगी. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. 

मेष

करवा चौथ पर 100 साल बाद बनने जा रहे संयोग के कारण कन्या वालों के उन्नति के योग बन रहे हैं. बिजनेस में तरक्की हो सकती है. परिवार का माहौल सकारात्मक होगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. 

कन्या

मकर वालों के लिए करवा चौथ शुभ रहने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा, साथ ही आय में भी बढ़ोतरी पाएंगे. 

मकर