करवा चौथ पर रहेगा भद्रा का साया, जानें कितने बजे दिखाई देगा चांद

18 Oct 2024

AajTak.In

इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दिन सुहगनें पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं.

Getty Images

करवा चौथ की रात चंद्र दर्शन के बाद ही महिलाएं पति के हाथ से जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलती हैं.

करवा चौथ की रात चंद्र दर्शन के बाद ही महिलाएं पति के हाथ से जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलती हैं.

Getty Images

करवा चौथ पर भद्रा का साया सुबह 06 बजकर 25 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक रहने वाला है.

भद्रा का समय

यानी करवा चौथ के दिन भद्रा का साया तकरीबन 21 मिनट तक रहेगा. इस दौरान करवा चौथ से जुड़ी तैयारियां या खरीदारी से बचें.

Getty Images

करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 02 मिनट तक रहने वाला है.

पूजा का मुहूर्त

Getty Images

करवा चौथ पर सुहागनें चांद देखकर ही व्रत खोलती हैं. इस बार करवा चौथ का चांद निकलने का समय शाम 7.44 बजे बताया जा रहा है.

कब निकलेगा चांद?

हालांकि, भारत के अलग-अलग राज्यों और शहरों में चांद निकलने के समय इससे अलग भी हो सकता है.

Getty Images