19 Oct 2024
AajTak.In
Getty Images
इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दिन सुहागनें पति की लंबी उम्र और सुखी दांपत्य जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
Getty Images
शास्त्रों के अनुसार, करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए.
1. कई बार महिलाएं चांद निकलने की जल्दबाजी बड़ी गलतियां कर बैठती हैं. ये उचित नहीं है. इस दिन चांद दिखने के बाद ही व्रत खोलें.
Getty Images
2. करवा चौथ के व्रत में महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक जल ग्रहण नहीं करती हैं. पानी या कुछ खाने से व्रत को खंडित हो जाता है.
Getty Images
3. व्रत के दौरान दिन में सोने से व्रत की पूर्णता में बाधा आती है. इसलिए दिन के वक्त सोने की बजाए व्रत कथा सुनें और मंत्रों का जाप करें.
Getty Images
4. पूजा करते समय पूर्व दिशा की ओर मुख करना शुभ माना जाता है. गलत दिशा में बैठकर पूजा करने से व्रत का फल कम हो सकता है.
Getty Images
5. करवा चौथ का व्रत विशेष रूप से पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है. इसलिए सुहागनों को 16 श्रृंगार जरूर करना चाहिए.
Getty Images
6. करवा चौथ के दिन घर में लहसुन प्याज आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए. यदि आपने व्रत नहीं रखा है, तब भी इन चीजों का सेवन न करें.