पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल ये व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा.
करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को 8 गलतियां करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में...
करवा चौथ में काले-सफेद कपड़ों को अशुभ समझा जाता है. इसलिए इस दिन काले-सफेद की जगह लाल रंग के कपड़े पहनें.
करवा चौथ के दिन देर तक न सोएं. व्रत सूर्योदय के साथ शुरू होता है. इसलिए सुबह जल्दी उठकर स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें.
करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को इस दिन घर के किसी भी सदस्य को नींद से नहीं जगाना चाहिए.
व्रत करने वाली महिलाएं अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. सुहागिनें घर के बड़े-बुजुर्गों का अपमान करने से बचें
करवा चौथ के व्रत के दिन सफेद चीजों का दान करने से बचें. जैसे सफेद कपड़े, दूध, चावल, दही और सफेद मिठाई दान में न दें.
करवा चौथ पर नुकीली चीजों के इस्तेमाल से बचें. सुई-धागे का काम न करें. कढ़ाई, सिलाई या कैंची के प्रयोग से बचें.