'राधा के पति' पर बवाल, नर्क जाने की बात पर प्रदीप मिश्रा ने प्रेमानंद महाराज को दिया ये जवाब

कथावाचक प्रदीप मिश्रा राधाजी पर विवादित टिप्पणी कर संतों के निशाने पर आ गए हैं. ब्रज में संतों की एक महापंचायत ने उन्हें माफी मांगने की चेतावनी भी दी है.

प्रदीप मिश्रा ने कहा था, 'कृष्ण की 16,108 रानियों में राधाजी का नाम नहीं है. और राधा के पति में कृष्ण का नाम नहीं है. राधाजी के पति का नाम अयन घोष था.'

'राधा बरसाने नहीं बल्कि ग्राम रावल की थीं. बरसाने में राधा के पिताजी की कचहरी थी, जहां वे वर्ष में एक बार आती थीं. इसलिए इसका नाम बरसाना पड़ा.'

इस टिप्पणी के बाद प्रेमानंद महाराज आगबबूला हो गए थे और उन्होंने कहा कि राधाजी के बारे में ऐसी बातें करने वालों को शर्म आनी चाहिए. ऐसे लोग नर्क भोगेंगे.

प्रेमानंद महाराज के रिएक्शन पर अब प्रदीप मिश्रा का जवाब आया है. उन्होंने कहा, 'प्रेमानंद महाराज स्वयं ब्रज में राधा और कृष्ण का ही एक स्वरूप हैं.'

'वो बहुत ही भोले और सहज संत हैं. लेकिन किसी ने मेरा वीडियो गलत ढंग से उनके सामने पेश किया है. अन्यथा उनकी वाणी से किसी के लिए ऐसे शब्द नहीं निकलते.'

कथावाचक ने कहा, 'मंथरा ने कैकयी को भड़काया तो राम को भी 14 साल वनवास भोगना पड़ा था. किसी ने निश्चित ही मेरे खिलाफ साजिश रची है.'

'प्रेमानंद महाराज परम पूजनीय हैं और मैं निवेदन करूंगा कि अगर मुझसे जाने-अनजाने कोई गलती हुई है तो उनके चरणों में मेरा दंडवत प्रणाम है.'