हिंदू धर्म में सूर्यास्त में कुछ काम करना वर्जित बताया जाता है. मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद ये काम करने वाले लोग माता लक्ष्मी की कृपा से दूर रहते हैं. साथ ही उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.
अगर आप भी सूर्यास्त के समय सोए रहते हैं तो ये आदत बदल लें क्योंकि आपकी इस छोटी सी गलती से लक्ष्मी माता आपसे रूठ सकती हैं.
शाम को सोना अच्छा नहींकेवल धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक कारणों से भी सूर्यास्त के समय सोना अच्छा नहीं होता क्योंकि शाम में सोने की वजह से आपको रात में ठीक से नींद नहीं आती जिससे शरीर पर बुरा असर पड़ता है.
शास्त्रों में सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे को छूना, उसके पत्ते तोड़ना या जल चढ़ाने की मनाही है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी हमेशा के लिए घर से चली जाती हैं.
शाम में तुलसी को ना छुएंपौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने वाले व्यक्ति से मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं और उस घर से सुख-समृद्धि भी चली जाती है.
शाम में झाड़ू ना लगाएंवास्तु के मुताबिक, शाम के समय कपड़े धोना अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि रात में नकारात्मक उर्जा कपड़ों में प्रवेश कर जाती है जिसका प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है.
शाम में कपड़े धोने से बचेंकपड़े हमेशा दिन में सूर्य की रोशनी में ही सूखाने चाहिए. जब धूप में कपड़े सूखते हैं तो उनसे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.साथ ही धूप की गर्मी से कपड़ों में मौजूद किटाणु और विषाणु भी खत्म हो जाते हैं.
कपड़ों में घुस जाती है नकारात्मक ऊर्जाधार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय दूध, दही खट्टी, नमक, हल्दी और खट्टी चीजों का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
ना करें इन चीजों का दानज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद पैसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जातक को धन हानि हो सकती है.
ना करें पैसों का लेनदेनइस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों समेत सूचना के विभिन्न माध्यमों से ली गई है. यह जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.