पर्स में रखीं ये 5 चीजें धन को करती हैं आकर्षित, मां लक्ष्मी बना देती हैं धनवान

3 APRIL 2025

aajtak.in

हर व्यक्ति अपने जीवन में दौलत और शोहरत चाहता है जिसके लिए वह जीवन भर मेहनत करता है.

वास्तु शास्त्र में धन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं. जिनके कारण मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

वहीं, वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाएं तो उससे भी जेब में पैसा टिकने लगता है.

यह एक प्रभावी उपाय है. इसके लिए आपको एक लाल रंग का कागज लेना होगा.उस पर अपनी मनचाही इच्छा लिखें, फिर उसे रेशमी धागे से लपेटकर अपने पर्स में सुरक्षित रख लें. ऐसा करने से आपकी इच्छा पूरी होगी.

लाल रंग का कागज

अपने पर्स में माता लक्ष्मी की केवल वही तस्वीर रखें, जिसमें वे बैठी हुई मुद्रा में हों. ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर रहेंगी और समृद्धि बनी रहेगी.

मां लक्ष्मी की तस्वीर

अगर आपके पास कोई चांदी का सिक्का हो, तो उसे अपने पर्स में रखना लाभदायक होता है, इससे आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है.

चांदी का सिक्का

पर्स में अपनी राशि से संबंधित वस्तुएं जरूर रखें. ऐसा करने से धन की प्राप्ति सरलता से होती रहेगी.

राशि से संबंधित चीजें

काला रंग शनिदेव का नकारात्मक रंग है. और यह रंग नकारात्मकता को बढ़ाता है. ऐसे में अगर आपका शनि अच्छा नहीं है तो काला पर्स रखने से दिक्कतें आ सकती हैं.

काला पर्स क्यों न रखें