नाग पंचमी इस बार 21 अगस्त यानी आज है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है.
इस दिन नागदेवता और पितृ देव को खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है.
मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन कुछ शुभ चीजों में तिजोरी में रखना बेहद शुभ माना जाता है.
आइए जानते हैं कि नाग पंचमी के दिन कौन सी चीजें तिजोरी में रखने से घर में धन दौलत बरसती है.
नाग पंचमी के दिन तिजोरी में पूजा की सुपारी रखना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर की सभी आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाती हैं. सुपारी लाल धागे में लपेटकर तिजोरी में रख दें.
नाग पंचमी के दिन पीली कौड़ी की उपासना करें और उसको फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
इस दिन पूजा स्थान या तिजोरी में दक्षिणवर्ती शंख रखना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से रुका हुआ पैसा वापित मिल जाता है.
नाग पंचमी के दिन चांदी के सिक्के को लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रख दें. इस उपाय से बिजनेस में लाभ होगा.