कार अब सिर्फ स्टेटस की बात नहीं बल्कि जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है.
कार खरीदते समय लोग दिन या समय पर खास ध्यान देते हैं. इसके अलावा लोग रंग, नंबर और कंपनी जैसी बातों का भी ख्याल रखते हैं.
कार खरीदने के बाद लोग कई छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसा करना सही नहीं है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, कार में कुछ खास चीजें जरूर रखनी चाहिए. इससे नकारात्मकता दूर होती है और आने वाला संकट कट जाता है.
ज्यादातर लोग अपनी कार में देवताओं की छोटी-छोटी मूर्तियां रखते हैं लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार गणपति की छोटी मूर्ति रखना सबसे शुभ होता है.
गणेश भगवान का संबंध केतु से होता है. ऐसा माना जाता है कि गणपति दुर्घटनाओं से बचाते हैं और राह में आने वाली सारे विघ्न दूर करते हैं.
कार में हवा में झूलते भगवान हनुमान की मूर्ति लगाना भी शुभ माना जाता है. ये विपत्तियों से बचाते हैं और बुरे प्रभावों को दूर करते हैं.
कार में एसेंशियल ऑयल की एक छोटी शीशी रखें. ये मूड को अच्छा रखने के साथ एनर्जी का एहसास कराती है.
कार की सीट के नीचे एक अखबार बिछाकर उस पर सेंधा नमक और बेंकिग सोडा मिलाकर रखें.
Pic Credit: imouniroy Instagramवास्तुशास्त्र के अनुसार, कार में नियमित रूप से सेंधा नमक और बेकिंग सोडा रखने से कार का इंटीरियर हमेशा अच्छा रहता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकार के डैशबोर्ड में कुछ नेचुरल स्टोन या फिर क्रिस्टल रखना भी बहुत शुभ माना जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकार में हमेशा पानी की बोतल रखें. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, जल तत्व हमेशा स्पष्टता और विचारों का प्रतिनिधित्व करता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramअपनी कार से सभी टूटी-फूटी और अव्यवस्थित चीजों को दूर कर दें. कार की खिड़कियां, कार्पेट और सीट को हमेशा साफ रखें.