05 Novemeber 2021 By: Sachin Dhar Dubey










घर में ऐसे लगाएं मनी प्लांट, होगा धनलाभ

Heading 3

घर में ऐसे लगाएं मनी प्लांट,             होगा धनलाभ




मनी प्‍लांट पर भले ही पैसे नहीं उगते हैं, लेकिन अगर इसे लगाते समय वास्तु नियमों का ख्याल रखा जाए तो यह आपको धनवान बनाने में पूरा योगदान दे सकता है.

वास्‍तु शास्त्र में मनी प्‍लांट को बहुत ही खास माना जाता है. अगर इसकी दशा और दिशा सही रखते हैं आपके जीवन में धन की कमी कभी नहीं आएगी.


लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो शिकायत करते हैं कि मनी प्लांट तो घर में लगाया है, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ.

यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किन गलतियों की वजह से घर पर मनी प्लांट लगाने के बाद भी आपको किसी तरह के लाभ की प्राप्ति नहीं हुई.

दरअसल, मनी प्लांट के साथ कुछ लोग कांटेदार पौधे लगा देते हैं ऐसे में मनी प्लांट फलता-फूलता तो है, लेकिन इससे किसी तरह का विशेष लाभ आपको प्राप्त नहीं होता है.

प्लांट के सामने ऐसे पौधे भी नहीं लगाने चाहिए जो मंगल, सूर्य, चंद्र ग्रह से संबंधित हों क्योंकि मनी प्लांट पर शुक्र ग्रह का प्रभाव माना जाता है और सूर्य, मंगल, चंद्रमा के साथ शुक्र के शत्रुतापूर्ण संबंध हैं.

यदि आपने अपने घर में मनी प्लांट लगाया है तो उसे कभी भी किसी और को नहीं देना चाहिए, ऐसा करने से आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं.

प्लांट की टहनी कोई चोरी करके ले जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं होता है. इससे आपको और टहनी ले जाने वाले दोनों को लाभ मिलेगा.

यदि आपके घर में आंगन या बगीचा नहीं है तो मनी प्लांट किसी बोतल में जल भरकर लगाना चाहिए.  ऐसा करने से भी आपको लाभ मिलेगा.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...