By Aajtak.in
छाया ग्रह केतु 26 जून को चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है. केतु का यह नक्षत्र परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा.
कुछ लोग केतु के इस नक्षत्र परिवर्तन को लेकर बहुत चिंता में हैं. लेकिन ये पाप ग्रह प्रत्येक जातक को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत हो तो सब सही रहता है. आइए जानते हैं केतु के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होगा.
वृषभ- केतु के नक्षत्र परिवर्तन के बाद विदेश जाने के योग बन सकते हैं. विदेश में पढ़ने या बसने का सपना पूरा हो सकता है.
धनु- यदि आपकी कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में मौजूद है तो केतु का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है.
इस दौरान आपके जीवन में आर्थिक संपन्नता बनी रहेगी. आप धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे. खर्चों में कमी आएगी.
कुंभ- आपको स्वास्थ्य के मामले में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापार फलेगा-फूलेगा. नौकरी में प्रोमोशन-इन्क्रीमेंट के योग बनेंगे.
यदि पिता के साथ आपकी पहले से कोई अनबन चल रही है तो इस समस्या का अंत होगा. काम के सिलसिले में लंबी यात्रा हो सकती है.