कल से शुरू हो रहा है खरमास का महीना, भूलकर भी न करें ये गलतियां

14 dec 2024

aajtak.in

खरमास का महीना 15 दिसंबर यानी कल से शुरू होने जा रहा है. खरमास को मलमास भी कहते हैं.

खरमास का ये महीना 14 जनवरी 2025, मंगलवार तक रहेगा. खरमास के इस महीने में श्रीहरि, माता लक्ष्मी और भगवान सूर्य की उपासना की जाती है. 

इस मास में सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. जिसको करना बेहद अशुभ माना जाता है. 

आइए जानते हैं कि खरमास में कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

खरमास में मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. इस वजह से इस माह में गृह प्रवेश, विवाह, नामकरण, तिलक, मुंडन, सगाई आदि नहीं करते हैं.

खरमास में किसी नई चीज की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना अशुभ हो सकता है.

खरमास में तामसिक वस्तुओं जैसे लहसुन, प्याज, मांस, मछली आदि का सेवन वर्जित होता है. इसके अलावा मदिरा नहीं पीना चाहिए.

इस माह में राई, उड़द की दाल, मसूर दाल, मूली, हर तरह की गोभी, साग, पत्तेदार सब्जी, शहद आदि का सेवन न करें. शास्त्रों में इसकी मनाही है.

खरमास के इस माह में झूठ, चोरी, घृणा, क्रोध, काम, लोभ, गलत व्यवहार, गलत भाषा, अनैतिक कार्यों को करने से बचना चाहिए.