खरमास शुरू होने से पहले निपटा लें शुभ काम, नहीं तो 1 महीना करना पड़ेगा इंतजार

इस बार खरमास 14 मार्च, गुरुवार से शुरू होने जा रहे हैं और इसका समापन 13 अप्रैल, शनिवार को होगा.

साल में दो बार खरमास आते हैं जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं. 

ज्योतिषियों की मानें तो खरमास से पहले कुछ खास काम निपटा लें. वरना खरमास में 1 महीने तक मौका नहीं मिलेगा. 

13 मार्च तक शादी विवाह जैसा कोई शुभ अनुष्ठान किया जा सकता है. लेकिन, अगले 1 महीने तक विवाह का कोई मुहूर्त नहीं होगा. 

विवाह या सगाई

यदि आप किसी दुकान या बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह शुभ कार्य खरमास से पहले ही कर दें.

कोई शुभ कार्य

खरमास के दौरान पूजा करने की कोई विशेष विधि या कोई शुभ मुहूर्त नहीं होता. इसलिए, कोई विशेष पूजा करवानी है तो खरमास से पहले ही करवा लें.

पूजन

इस बार खरमास बहुत ही खास माना जा रही है क्योंकि इस बार खरमास के दौरान होलाष्टक, होली, चंद्र ग्रहण और चैत्र नवरात्रि आ रहे हैं. 

खरमास है इस बार बेहद खास