खरमास इस बार 14 मार्च, गुरुवार से शुरू होने जा रहे हैं और इसका समापन 13 अप्रैल, शनिवार को होने जा रहा है.
ज्योतिष के मुताबिक, जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास की शुरुआत होती है. इसी को मीन संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है.
खरमास के दौरान विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, मुंडन आदि शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है.
खरमास से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं क्योंकि उन पर सूर्यदेव की कृपा बरसेगी. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
खरमास से मेष वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. निवेश के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है. साथ ही खरमास से आय के नए स्रोत खुलेंगे. बस इस समय लेनदेन में सावधानी दिखाएं.
खरमास से मिथुन वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. साथ ही इस समय धन लाभ तो होगा लेकिन, खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. व्यापारियों के लिए भी ये समय बहुत ही अच्छा माना जा रहा है.
खरमास धनु वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. इस समय सूर्य देव के साथ धनु वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी.
खरमास मीन वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. धन कमाने के लिए ये समय लाभकारी माना जा रहा है. नौकरी के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है.