दिसंबर में खरमास के कारण विवाह के सिर्फ इतने मुहूर्त, इसके बाद 2024 तक करना होगा इंतजार

28 NOV 2023

देवउठनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास समाप्त हो गया है. अब देशभर में शुभ व मांगलिक कार्य जैसे कि शादी-विवाह धूमधाम से किए जा रहे हैं.

दिसंबर के महीने में भी खूब शहनाइयां गूंजेंगी. लेकिन शादी-विवाह के लिए केवल 15 दिसंबर 2023 तक ही शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.

15 दिसंबर के बाद इस महीने शादी का कोई मुहूर्त नहीं होगा. फिर शादी के लिए आपको अगले साल 2024 तक इंतजार करना होगा.

16 दिसंबर को जैसे ही सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे, खरमास शुरू हो जाएगा. खरमास में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं.

लगने वाला है खरमास

इस साल खरमान 16 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक रहने वाला है. 30 दिनों की इस अवधि में शादी-विवाह जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं.

16 जनवरी, 17 जनवरी, 20 जनवरी, 21 जनवरी, 22 जनवरी, 27 जनवरी, 28 जनवरी, 30 जनवरी और 31 जनवरी की तारीख मुहूर्त के लिए शुभ है.

जनवरी 2024 में विवाह के मुहूर्त

4 फरवरी, 6 फरवरी, 7 फरवरी, 8 फरवरी, 12 फरवरी, 13 फरवरी, 17 फरवरी, 24 फरवरी, 25 फरवरी, 26 फरवरी और 29 फरवरी विवाह के लिए शुभ हैं.

फरवरी 2024 में विवाह मुहूर्त 

1 मार्च, 2 मार्च, 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च, 10 मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च की तारीख विवाह के लिए शुभ रहेगी.

मार्च 2024 में विवाह मुहूर्त

18 अप्रैल 2024 (गुरुवार), 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार), 20 अप्रैल 2024 (शनिवार), 21 अप्रैल 2024 (रविवार), 22 अप्रैल 2024 (सोमवार)

अप्रैल 2024 में विवाह मुहूर्त

9 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई की तारीख विवाह के लिए शुभ है.

जुलाई 2024 में विवाह मुहूर्त