13 फरवरी, 2023 By: Megha Rustagi

रिसेप्शन में कियारा ने पहना पन्ना हार, जानें इसका धार्मिक महत्व

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 07 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 

वहीं, 12 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन किया.

साथ ही कियारा के शादी लुक और रिसेप्शन के लुक को लेकर लोगों ने उनकी बहुत तारीफ की.

कियारा ने अपनी शादी में पिंक शेड का लहंगा पहना था और रिसेप्शन में कियारा ने फिशटेल गाउन पहना था.

कियारा ने अपनी शादी और रिसेप्शन दोनों में ही एमराल्ड यानी पन्ना हार पहना था.

पन्ना क्रिस्टल को धार्मिक महत्व से बेहद खास माना गया है. आइए जानते हैं कि क्यों हैं पन्ना क्रिस्टल इतना खास.

पन्ना को रॉयल्टी का एक रूप माना जाता है. जो लोग पन्ना धारण करते हैं वो बहुत ही अच्छे और मजाकिया होते हैं.

जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, उसका इमैजिनेशन पावर हाई हो जाता है.

यह बुद्धि को भ्रमित और मन को परेशान कर सकता है. इसके कारण जबरदस्त आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.

पन्ना के नुकसान 

वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ लग्न वालों के लिए पन्ना लाभकारी होता है. मेष, कर्क, वृश्चिक लग्न में पन्ना भूलकर भी धारण न करें.

किनके लिए है पन्ना शुभ