12 Feb 2025
प्रयागराज महाकुंभ चल रहा है और इसमें किन्नर अखाड़ा काफी चर्चा में बना हुआ है.
Credit: Instagram
ऐसे में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी ने एक पॉडकास्ट में किन्नरों के अंतिम संस्कार के बारे में बताया.
Credit: Instagram
हिमांगी सखी से पॉडकास्ट में पूछा गया, 'किन्नरों की मृत्यु के बाद उनकी जो शव यात्रा होती है, उसको कोई नहीं देखे. इसलिए अर्ध रात्रि में शव यात्रा को निकाला जाता है, इसके पीछे क्या वजह है?'
Credit: Instagram
हिमांगी सखी ने कहा, 'देखिए किन्नरों की मृत्यु आम जनमानस नहीं देख सकता है क्योंकि वो किन्नर के लिए अच्छा नहीं है.'
Credit: Instagram
'वो जो देखेगा उस जीव के लिए तो बहुत अच्छा है, वह अथाह धनवान हो जाएगा. अगर किन्नर केशव को देख ले.'
Credit: Instagram
'मगर वो किन्नर के लिए अच्छा नहीं है कि उसकी अंतिम यात्रा कोई देख ले. क्योंकि बाद में उसको फिर से किन्नर का भोग भोगना पड़ता है. उसे चलाकर लेके जाते हैं और सीधा सीधा गाड़ देते हैं.'
Credit: Instagram
'कई लोग कहते हैं कि चप्पल-जूते भी मारते हैं. ये गलत बात है. कभी भी किन्नर की समाधि पर चप्पल जूते नहीं मारते. ये अफवाह है.'
Credit: Instagram
'आज के समय में किन्नर की शव यात्रा तो पूरा विश्व देखेगा. अब वो समय नहीं रह गया है कि अर्धरात्रि को निकालेंगे. ब्रह्म मुहूर्त के समय निकालेंगे. अब विश्व का कल्याण करते हुए शव यात्रा जाएगी.'
Credit: Instagram
'किन्नर का शव निकाले तो समाज के बीच में से निकले और समाज का कल्याण करे.'
Credit: Instagram