देवी लक्ष्मी को नहीं करना चाहते रुष्ठ, धनतेरस पर भूलकर भी घर ना लाएं ये 6 चीजें

28 Oct 2024

By: Aajtak.in

रोशनी के त्योहार, दिवाली का उत्सव इस साल 29 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन से शुरू होने जा रहा है. 

Credit: AI

आप सभी ने मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए अपने घरों को सजाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही तरह-तरह के सामानों की खरीदारी भी शुरू कर दी है. 

Credit: AI

कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाने वाले धनतेरस के दिन सोना और चांदी जैसी धातुएं खरीदना शुभ माना जाता है. 

Credit: AI

लेकिन, क्या आप किचन की कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं, जिन्हें धनतेरस पर खरीदना वर्जित होता है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में. 

Credit: AI

ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन लोहे या लोहे से बनी कोई भी चीज खरीदना अशुभ होता है. इससे दुर्भाग्य आता है. ऐसे में धनतेरस के दिन कभी भी लोहा नहीं खरीदना चाहिए.  

लोहे के बर्तन

Credit: AI

दिवाली पर घर के बड़े-बुजुर्ग खाली घड़ा या कोई भी खाली बर्तन न खरीदने की सलाह देते हैं. खाली बर्तन खरीदना यह दर्शाता है कि आपका घर भी धन और समृद्धि से खाली हो जाएगा.

खाली बर्तन

Credit: AI

ऐसे में अगर आपको कोई गहरा बर्तन जैसे घड़ा, कटोरा, कढ़ाई खरीदना है, तो तुरंत उसमें थोड़ा सा पानी या खाने की कोई भी चीज भर लें और फिर उसे अपने घर ले जाएं.

Credit: AI

धनतेरस के दिन नुकीली चीजों को खरीदने से परहेज करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि ऐसी कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए जो किसी चीज का आकार बदल दे या नष्ट कर दे. 

चाकू 

Credit: AI

बड़े-बुजुर्गों का यह भी मानना ​​है कि नुकीली वस्तुएं परिवार के लिए दुर्भाग्य लाती हैं और धनतेरस पर इन्हें नहीं खरीदना चाहिए.

Credit: AI

ज्यादातर लोग इस फैक्ट को नहीं जानते हैं कि स्टील लोहे से बना होता है. इस दिन ज्यादातर लोग स्टील से बने बर्तन खरीदते हैं क्योंकि यह पीतल या तांबे की तुलना में सस्ते होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. 

स्टील के बर्तन

Credit: AI

कांच का संबंध राहु ग्रह से होता है और यही एकमात्र कारण है कि धनतेरस पर इससे बने बर्तन खरीदने से बचना चाहिए. इसके अलावा, कांच एक नुकीली वस्तु है और बहुत नाजुक है और आसानी से टूट सकता है. 

कांच के बर्तन

Credit: AI

चाहे सरसों का तेल हो, जैतून का तेल हो या फिर रिफाइंड और यहां तक ​​कि घी और मक्खन भी धनतेरस के दिन खाने से बचना चाहिए. इस दिन इन्हें खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. 

तेल/घी

Credit: AI