किचन वास्तु का रखें ध्यान, नहीं आएंगी परेशानियां

By: Pooja Saha 14th August 2021

वास्तु के अनुसार घर के सदस्यों में रोग, दुर्घटना, चिंता जैसी परेशानियां किचन की दिशा के कारण हो सकती है. 

आइए जानते हैं किचन से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स...

  किचन में गैस का चूल्हा रखने के लिए पत्थर का स्लैब पूर्व तथा उत्तर दिशा की ओर बनाना चाहिए.

बर्तन धोने के लिए सिंक का उत्तर पूर्व दिशा में होना सबसे शुभ माना जाता है.

इंडक्शन-माइक्रोवेव आदि हमेशा दक्षिण पूर्व के कोने में रखा जाना चाहिए.

रसोई घर में खिड़की या बल्व पूर्व और उत्तर दिशा में अवश्य लगाना चाहिए.

 किचन में फ्रिज हमेशा उत्तर पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.

आटा, चावल, दाल आदि पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए.

 रसोई के अंदर कभी भी मंदिर नहीं बनाना चाहिए.

किचन और बाथरूम कभी भी एक सीध में नहीं होने चाहिए.

   वास्तु दोष दूर करने के लिए रसोई के दरवाजे पर लाल रंग का क्रिस्टल लगाना चाहिए. 

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...